Thursday, April 23, 2020

जमात-ए-इस्लामी हर रोज़ बांट रही  6000 खाने के पैकेटl


 भोपाल:  जनता कर्फ्यू के आज चौथे हफ्ते भी जमात-ए-इस्लामी शहर भोपाल के द्वारा लगभग 6000 खाने के पैकेट पूरे शहर भोपाल में तक्सीम किए गए यह पैकेट बिना किसी जातिगत भेदभाव के बांटे जा रहे हैं  इस भोजन वितरण कार्यक्रम में  इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि  वायरस का संक्रमण  और  लोगों के पेट की भूख  दोनों को मिटाया जाएl 
 हमारे कार्यकर्ता  फेस मास्क  और गिलास के साथ  जहां एक तरफ लोगों को  फूड पैकेट दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ  संक्रमण के बचाव के तरीके  और इस  आपदा से निपटने के लिए जागरूक भी कर रहे हैंl फूड पैकेट बांटते वक्त  शहर के  उन इलाकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जहां गरीब  मजदूर  और रोज कमाने वाले लोग रहते हैं, और इस कर्फ्यू की वजह से  अपने घरों से कमाने के लिए नहीं जा पा रहे हैंl शहर भोपाल के बीचो-बीच  जहांगीराबाद में स्थित  क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को  किचन बनाया गया है, और पूरे शहर भोपाल को  घर मानकर  यह काम किया जा रहा हैl


ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस की आपदा के चलते जनता कर्फ्यू के शुरू होने से पहले कच्चा राशन गरीबों तक पहुंचाया जाता रहा है, और जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद खाने के फूड पैकेट्स हर रोज तक्सीम किए जा रहे हैंl


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...