भोपाल: जनता कर्फ्यू के आज चौथे हफ्ते भी जमात-ए-इस्लामी शहर भोपाल के द्वारा लगभग 6000 खाने के पैकेट पूरे शहर भोपाल में तक्सीम किए गए यह पैकेट बिना किसी जातिगत भेदभाव के बांटे जा रहे हैं इस भोजन वितरण कार्यक्रम में इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि वायरस का संक्रमण और लोगों के पेट की भूख दोनों को मिटाया जाएl
हमारे कार्यकर्ता फेस मास्क और गिलास के साथ जहां एक तरफ लोगों को फूड पैकेट दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के बचाव के तरीके और इस आपदा से निपटने के लिए जागरूक भी कर रहे हैंl फूड पैकेट बांटते वक्त शहर के उन इलाकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जहां गरीब मजदूर और रोज कमाने वाले लोग रहते हैं, और इस कर्फ्यू की वजह से अपने घरों से कमाने के लिए नहीं जा पा रहे हैंl शहर भोपाल के बीचो-बीच जहांगीराबाद में स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को किचन बनाया गया है, और पूरे शहर भोपाल को घर मानकर यह काम किया जा रहा हैl
ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस की आपदा के चलते जनता कर्फ्यू के शुरू होने से पहले कच्चा राशन गरीबों तक पहुंचाया जाता रहा है, और जनता कर्फ्यू के शुरू होने के बाद खाने के फूड पैकेट्स हर रोज तक्सीम किए जा रहे हैंl