भारत का प्रमुख हिंदी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल, सोनी सब अपने दर्शकों के लिये एक नया शो ‘हीरो’ लाने के लिए तैयार है। इसमें बिलकुल नये सुपरहीरो को दिखाया गया है जोकि प्लैनेट पर हमला कर रहे शैतानी एलियन ताकतों से लड़ता है।
इस मुश्किल दौर में उम्मीद की किरण लेकर आये सोनी सब ने ‘हीरो’ का एक शानदार टीज़र लॉन्च किया है ताकि दर्शकों को उसकी शक्ति का अंदाजा हो सके। वह असंभव से असंभव काम कर सकता है। यह फैंटेसी फिक्शन, पहले से मौजूद बालवीर और अलादीन जैसे बेहतरीन फैंटेसी किरदारों में एक अहम किरदार का जुड़ना होगा। ये दोनों किरदार चैनल के दर्शकों का पहले से ही मनोरंजन करते आ रहे हैं।
सोनी सब मूल्यों से प्रेरित हल्का-फुलका मनोरंजन पेश करने के लिये प्रतिबद्ध है जिसे पूरा परिवार पसंद करे।
चैनल अपने नये फैंटेसी शो की पेशकश के साथ अपने शोज़ के दायरे को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘हीरो’ को एक्शन में देखने के लिये बने रहिये सोनी सब के साथ !
टीज़र देखने के लिये, यहां क्लिक करें:
https://www.facebook.com/watch/?v=241972917045322
छतरपुर जिला चिकित्सालय को मिलेअत्याधुनिक जांच उपकरण एस्सेल माइनिंग द्वारा सी-आर्म, रक्त जांच एवं अन्य उपकरण दान
छतरपुर की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए एस्सेल माइनिंग द्वारा शुक्रवार को छतरपुर जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सी-आर्म इमेजिंग डिवाइस, हाई फ़्लो नैज़ल कैनुला समेत त्वरित रक्त जांच उपकरण एवं मोरचुरी फ्रीजर भेंट किया गया। जिला कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने फीता काटकर नई सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय पथोरिया एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नए उपकरणों के साथ छतरपुर जिला चिकित्सालय के सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही हजारों नागरिकों को नई जाँचों का लाभ मिल सकेगा और त्वरित जांच प्राप्त हो सकेगी।कलेक्टर श्री श्री संदीप जी आर द्वारा इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। एस्सेल माइनिंग द्वारा लगातार छतरपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने में सतत योगदान दिया जा रहा है। पूर्व में गुरुवार को कंपनी द्वारा बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा मलहरा विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी की उपस्थिति में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भेंट की गई। वेंटीलेटर जैसी सुविधाओं के सा