Wednesday, October 21, 2020

PR 24x7 ने कोविड 19 के दौरान 9% की वृद्धि दर्ज की

15 न्यू जोइनिंग, 7 न्यू क्लाइंट और जीरो ले-ऑफ के साथ पीआर 24x7 इस महामारी के दौरान ग्रोथ करने वाली एजेंसी में से एक 


 


अक्टूबर 2020; पीआर 24x7, भारत की प्रमुख पीआर एजेंसी "रीइमेजिंग ब्रांडिंग इन द नेक्स्ट नार्मल" के मंत्र के साथ सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ष 2020 में उच्च प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ती रही। जहाँ वर्ष 2020 शुरू से ही आकस्मिक घटनाओं से भरा हुआ है, जिसमे प्रमुख रूप से कोरोना वायरस है, जिसने जन-धन दोनों को हानि पहुंचाई है, जिसके कारण अधिकांश बिज़नेस और दुनिया भर की इकॉनमी को नुकसान हुआ है. इन हालत के बावजूद भारत की प्रतिष्ठित पीआर कंपनी PR24x7 पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपने बिज़नेस में 9% ग्रोथ करने में कामयाब रही है, क्योंकि पीआर 24x7 की टीम ही उसकी पहचान है. कंपनी की टीम ने इस कठिन समय के दौरान भी एकजुट होकर काम किया. इसके साथ ही कंपनी 15 न्यू एम्प्लॉय, 7 न्यू क्लाइंट्स जोड़ने में कामयाब रही है. इतना ही नहीं महामारी के दौरान कंपनी में ले ऑफ जीरो रहा.


 


पीआर 24x7 पीआर इंडस्ट्री में अपने 24x7 वर्क कल्चर, समय पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की प्राथमिकता के कारण ही जानी जाती है और इस कारण ही यह गाइडेंस और कंसल्टेशन के लिए 24x7 उपलब्ध रहती हैं।. इस मेंटेलिटी और डेवलपमेंट पालिसी के साथ PR 24X7 ने पिछले 2 दशकों में ऊंचाइयों को हासिल किया है और बढ़ते समय के साथ मजबूत हो रही है। COVID-19 के दौरान अर्थव्यवस्था और बिज़नेस में लगातार गिरावट देखीं गई, क्लाइंट्स द्वारा पैमेंट्स में देरी के साथ कई चुनौतियां देखी गई. वहीं एक ओर PR 24x7 ने क्लाइंट रिटेंशन को मैनेज किया तथा दूसरी ओर बिज़नेस में ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए और अधिक एम्प्लाइज को टीम का हिस्सा बनाया।


 


पीआर 24x7 के फाउंडर श्री अतुल मलिकराम ने एजेंसियों की ग्रोथ और सफलता पर अपना नज़रियाँ रखते हुए कहा कि, “यह एक संघर्ष पूर्ण वर्ष रहा है, लेकिन हमारे एम्लॉयस की हार्ड वर्क और डेडिकेशन के कारण ही आज हमने इन उचाईयों को छुआ है. हमने न सिर्फ नए एम्प्लाइज को हायर किया है, बल्कि आज हमारे पास सभी क्लाइंट बने हुए है। हमने पिछले 21 वर्षों की लगातार कड़ी मेहनत के बाद पीआर 24x7 को इस मुकाम पर खड़ा किया है. हमारी कर्तव्यनिष्ठा के बारे में उन क्लाइंट्स द्वारा सुना जा सकता है जिन्हे हम पहले सेवा दे चुके है या जिनके साथ अभी हम काम कर रहे हैं। देश के हर कोने में हमारी बेजोड़ मौजूदगी हमारे एम्प्लाइज के हार्ड वर्क को दर्शाता है।"


 


स्ट्रेटेजिक प्लानिंग और थॉटफूल स्टेप्स के साथ, पीआर 24x7 अपनी मेहनत से अपने विकास की कहानी खुद लिख रहा है। अच्छे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए एजेंसी ने मीडिया मॉनीटरिंग, ऑनलाइन मीडिया ट्रैक्शन, ट्रूपेल डॉट कॉम में कवरेज और बुनियादी पीआर मेंडेट के साथ सोशल मीडिया ऑडिट के माध्यम से क्लाइंट्स को लाभान्वित करने वाली अतिरिक्त सेवाओं की शुरुआत की है। PR24x7 लॉकडाउन के दौरान भी कार्यरत रही और इस दौरान कंपनी ने न सिर्फ अपने एम्प्लाइज के हुनर को तराशा बल्कि अपने क्लाइंट्स को बेहतर ट्रीट करते हुए सेवाएं भी दी।


 


कंपनी के बारे में:


पीआर 24x7 ने अपनी स्थापना के बाद से ही हमेशा मीडिया में एक मजबूत नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा है, क्योंकि हम मानते हैं कि यह हमें अपनी जगह बनाने में मदद करेगा और हमारी सफलता की आधारशिला बनेगा। हमारे नेटवर्क में पूरे भारत में कार्यालयों और सहयोगियों के माध्यम से हमारे क्षेत्रीय प्रसार शामिल हैं। जो हमें नियमित और प्रतिबद्धताओं के अनुसार समय पर सेवा देने में हमारी मदद करते हैं।


एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...