Friday, January 8, 2021

गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में गोपी देसाई ने की बिजली बुआ के रूप में एंट्री

 एण्डटीवी का शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ गुुड़िया (सारिका बहरोलिया) के जीवन में मजेदार ट्विस्ट और टर्न लाकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। आगामी एपिसोड में गुड़िया के जीवन में एक और ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जहां गोपी देसाई, बिजली बुआ के रूप में एंट्री करती नज़र आयेंगी। गोपी पिछले चार दशकों से मनोरंजन जगत का हिस्सा रही हैं और उन्होंने दमदार नेगेटिव किरदारों के साथ अपनी एक खास जगह बनायी है। दरअसल, गोपी देसाई को शाॅर्ट-टर्म मेमोरी लाॅस की गंभीर समस्या से जूझते हुए दिखाया गया है। इधर कर्जे में डूबे पप्पू (मनमोहन तिवारी) को अपनी दुकान बंद करनी पड़ती है, क्योंकि कर्जदारों ने उसके दुकान की चीजें अपने कब्जे में ले ली है। वहीं, रज्जो बुआ (सरोज शर्मा) उस पर तंज कसती रहती है कि वह नन्हे (समीर नीमा) की मदद के बिना पैसे नहीं कमा सकता। पप्पू दुकान की जगह गेस्ट हाऊस शुरू करने का फैसला करता है। गेस्ट हाऊस के लिये ग्राहक ढूंढने के दौरान गुड़िया की मुलाकात बिजली बुआ और उसके बेटे विद्युत (अंकुर जैन) से होती है। वह उन्हें घर पर लेकर आती है और पहले ग्राहक को देखकर वे खुश हो जाते हैं। लेकिन, विद्युत ने अपनीे अपनी पत्नी कोमल (हर्शी शर्मा) के साथ मिलकर कुछ और ही खिचड़ी पकायी। वह अपनी बीमार मां को पप्पू के ही गेस्ट हाऊस पर छोड़ देना चाहते हैं। क्या गुड़िया बिजली को उसके परिवार से मिला पायेगी? क्या वह अपनी मां को पप्पू के गेस्ट हाऊस पर छोड़ देगा? ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में बिजली बुआ (गोपी देसाई) के रूप में अपनी एंट्री के बारे में बताती हैं, ‘‘मैंने अभी कुछ वक्त पहले से ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ देखना शुरू किया है। मुझे यह शो वाकई बहुत पसंद है। गुप्ता परिवार में उत्पन्न हुई यह मजेदार स्थिति देखने लायक है। हम एक मस्ती से भरा एपिसोड लेकर आ रहे हैं, जिसमें मैं बिजली बुआ के रूप में एंट्री करती हुई नज़र आऊंगी। बिजली बुआ को भूलने की बीमारी है, जिससे गुप्ता परिवार में बड़ी ही दुविधा और हंगामे की स्थिति बन जाती है। सबसे बड़ी बात है कि उसका बेटा और उसकी पत्नी अपनी मां से पीछा छुड़ाना चाहते हैं और उसे पप्पू के गेस्ट हाऊस में छोड़ने का फैसला करते हैं। उस समय बड़ी ही अजीब स्थिति बन जाती है जब कोमल घर आ जाती है और बिजली अपने भूलने की आदत की वजह से घर छोड़ देती है। गुड़िया, बिजली को ढूंढने और उसे उसके परिवार से मिलाने के मिशन पर निकलती है। लेकिन क्या विद्युत और कोमल, बिजली को वहां छोड़ने में कामयाब हो पायेंगे? मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे इन एपिसोड्स की शूटिंग करने में जितना मजा आया, दर्शकों को उन्हें देखने में भी उतना ही मजा आये।’’


देखिये, गोपी देसाई को ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ में एंट्री करते हुए, सोमवार से शुक्रवार,

रात 9.30


बजे

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...