Friday, September 17, 2021

सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस. लोग बोले क्या यही है अच्छे दिन*

 अब Koo App पर भी लोगों ने बेरोज़गारी को मुद्दा उठाया और ट्रेंड हुआ राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस*



भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आज 71वा जन्मदिवस है. उनके जन्मदिन के अवसर पर लोग उन्हें भर भर कर शुभकामनायें दे रहे है. लेकिन साथ ही उनके विरोधी इस दिन को राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप मे मना रहे है.


*इसी कड़ी मे Koo ऐप पर भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.*

बाते दें कि आज सुबह से ही Koo App पर #nationalunemploymentday, #राष्ट्रीयबेरोज़गारदिवस ट्रेंड कर रहा है. यूज़र्स इस ट्रेंड पर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, कुछ लोग नौकरी की मांग कर रहे है तो कुछ युवा बेरोज़गारी दिवस के तहत पकोड़े टालते दिखाई दे रहे है.


एक शख्स लिखते है- हैप्पी बर्थडे मोदी जी... 2 करोड़ नौकरिया कहा है..

इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस ट्रेंड पर कू कर अपना समर्थन दिया है.

.

UP Elections 2021: BSP सुप्रीमो मायावती के करीबी वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र ने खोला Koo App से जुड़े 

BSP सुप्रीमो मायावती के करीबी माने जाने वाले व पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र ने बुधवार को आधिकारिक रुप से Koo ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया है. इसके अलावा बीएसपी सांसद श्याम सिंह यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता एसएच खान भी कू ऐप से जुड़ गए हैं!rg

एसीसी की निर्माण सलाहकार पहल के जरिये हजारों राजमिस्त्रियों, ठेकेदारों और घर बनाने वालों को प्रदान की गई तकनीकी सहायता

 एसीसी ने अपनी निर्माण सलाहकार पहल के तहत घर बनाने वालों, राजमिस्त्रियों और ठेकेदारों को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया एक महत्वपूर्ण कदम • ए...